राजगढ। उद्योग विभाग अंतर्गत भोपाल में देश–विदेश के पोटेंशियल नियोजकों के लिए मानव संस्थान की पूर्ति हेतु जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है । इस जॉब फेयर में वर्डवाईड मैन्युफेक्चङ्क्षरग प्रायवेट लिमिटेड डायमंड कम्पनी में ५०० ट्रेनी पदों की भर्ती हेतु जिला रोजगार कार्यालय, ईदगाह हिल्स भोपाल में साक्षात्कार लिया जाएगा । इस हेतु इच्छुक आवेदक जो ८वीं, १०वीं, १२ वीं की योग्यता रखतें हो तथा १८ से २७ वर्ष आयु के हों, वे समस्त मूल प्रमाण पत्रो सहित शामिल हो सकतें हैं । अन्य आवश्यक जानकारी के लिए आवेदक ०७५५-२६६१३४४ पर संपर्क कर सकतें हैं ।
३१ मार्च तक खाद उठाने पर कोई ब्याज देय नही
राजगढ़ । जिले में खरीफ फसलों के लिये यूरिया,डीएपी,काम्पलेक्स एवं पोटाश का प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं में अग्रिम भण्डारण कराया जा रहा है । शासन द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार एक मार्च से ३१ मई तक की अवधि में किसानों द्वारा अग्रिम उठाव किये जाने वाले उर्वरक यूरिया,डीएपी,काम्पलेक्स एवं पोटाश पर ब्याज देय नही होगा ।
उप संचालक कृषि के अनुसार जिले में म.प्र. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित के भण्डारण केन्द्रों पर यूरिया ७०२५ मे.टन,डीएपी ९२९२ मे.टन,काम्पलेक्स १५३४ मे.टन एवं पोटाश २८१ मे.टन के अग्रिम उर्वरक भण्डारण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । जिसके विरूद्ध यूरिया १४२१ मे.टन,डीएपी ७७६१ मे.टन,काम्पलेक्स ११८८ मे.टन एवं पोटाश २१७ मे.टन भण्डारित है । लक्ष्य के अनुसार भंडारण एवं वितरण कार्य प्रगति पर है । उन्होंने बताया कि वर्तमान में जिले की प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं में यूरिया २०५८ मे.टन,डीएपी ५०४७ मे.टन, काम्पलेक्स ६७० मे.टन एवं पोटाश ९० मे.टन किसानों के लिये उपलब्ध है । उन्होंने किसानों से अपील कि है कि वे उर्वरक का अग्रिम उठाव कर निर्धारित अवधि में अधिक से अधिक मात्रा में लाभ उठायें ।
ग्राम मंडावर को मिला निर्मल ग्राम का पुरूस्कार
राजगढ । चालू वित्तीय वर्ष में जिले के नगरङ्क्षसहगढ विकासखण्ड के ग्राम मंडावर को निर्मल ग्राम का पुरूस्कार प्राप्त हुआ है । ग्राम के सरपंच गोविन्द पाटीदार ने निर्मल ग्राम पुरूस्कार के लिये ग्राम पंचायत के अन्तर्गत किये गये कार्यो की जानकारी देते हुये बताया कि इस पुरूस्कार से ग्रामवासियों की सेवा करने के लिये उनका आत्मबल ओर बढ़ा है । यह पुरूस्कार हमेशा उनका मार्ग प्रशस्त करता रहेंगा ।
सरपंच श्री पाटीदार ने कहा कि पंचायत के अन्तर्गत अभी ओर विकास के कार्य किये जाने हैं । इसके लिये वे दृढ़ संकल्पित हैं । उन्होंने बताया प्रदेश के सरकार और जिला प्रशासन के सहयोग से ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत तहसील नरङ्क्षसहगढ में सर्वाधिक ३५ आवास स्वीकृत किये गये । शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान छात्रों को बैठने के लिये परिसर में सी.सी. कार्य करवाया गया । मर्यादा अभियान के तहत करीब ९० प्रतिशत लोगों को प्रेरित किया गया । ग्राम के सभी मार्गो पर नाली निर्माण,सी.सी.खरंजा कर कीचड़ मुक्त ग्राम के लिये विशेष प्रयास किये गये । सामुदायिक भवन निर्माण,गोबर गैस संयंत्र लगाने के लिये के ग्रामवासियों को प्रेरित किया गया । स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिये नल-जल योजना का सुचारू रूप से संचालन प्रारम्भ करवाया गया । ग्राम पंचायत में ङ्क्षसचाई के लिये ३५ साल पुराने तालाब का जीर्णोद्धार के विशेष प्रयास किये गये । इसके अलावा स्कूल के लिये ३ अतिरिक्त कक्षों का निर्माण,माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालयों की बाउण्ड्रीवाल का निर्माण,हायर सेकेण्ड्री स्कूल के लिये खेल मैदान,सामाजिक सुरक्षा,विकलांग पेंशन के लिये प्रयास,महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिये स्वसहायता समूहों का गठन तथा ग्रामवासियों को ग्राम और अपने घरों में स्वच्छता रखने तथा मर्यादा अभियान के तहत स्वच्छ ग्राम,स्वच्छ तन-तन के लिये प्रेरित कर ग्रामीणों को अपने घरों में शौचालयों का निर्माण कराने के लिये विशेष तौर से प्रायास किये गये ।
सिटी कोतवाली क्षे़त्र मे लडकी के साथ मारपीट
छतरपुर । सिटी कोतवाली क्षे़त्र मे हुए शाम के समय सोच क्रिया को जाते समय एक लडकी को पकडकर उसके साथ मारपीट की एवं जमीन पर घसीटा जिससे उसके चेहरे एवं सरीर पर चोट के निशान पडे एवं बाद मे उसे धमकया किसी से यदि इस घटना का जिक्र किया तो ठीक नही होगा इस कार्यवाही पर थाना कोतवाली जिला छतरपुर मे अप0 क्र0 111/13 धारा 354, 323, 506, 34 ता.हि 8 लेंगिक अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।
जिसमे आरोपी बदमास – (1) सुनील वर्मा पिता ग्यादीन वर्मा उम्र 15 वर्ष (2) हीरालाल अहिरवार पिता रमेश चंन्द्र अहिरवार वर्ष 14 वर्ष (3) नरेन्द्र अहिरवार पिता सुखलाल अहिरवार उम्र 14 वर्ष को गिरफतार कर न्यायालय मे पेश किया।
थाना चंदला मे 12 बोर बंदूक के साथ आरोपी गिरफ्तार
थाना प्रभारी थाना चंदला एवं थाने के स्टाप को मुखबिर के द्वारा मिली सूचना के आधार आरोपी सुरेश पटेल पिता रामखिलावन पटेल उम्र 24 वर्ष निवासी पडरी थाना चंदला के पास एक 12 बोर की एक नली बंदूक लिए जा रहा है। जिस पर थाना पुलिस बल चंदला के द्वारा बंशिया रोड पुलिया के पास चंदला मे गिरफ्तार किया तथा अन्य दो साथी रात्रि का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहे। आरोपी से 12 बोर एक नली बंदूक एक कारतूस व मोटरसाईकिल जप्त की गयी। जिस पर थाना चंदला मे अप0 क्रं0 19/13 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया।