सहारनपुर [जासं]। देवबंद कोतवाली क्षेत्र के कुरलकी निवासी छात्रा को परीक्षा दिलाने ले जा रहे पड़ोसी युवक ने गला रेत कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद खुद जहर खाकर जान दे दी। दरअसल, युवक छात्रा से एकतरफा प्यार करता था। कुरलकी के धर्म सिंह की पुत्री सपना (17) शनिवार को हाईस्कूल का पेपर देने पड़ोसी पिंटू (20) के साथ गोपाली स्थित किसान इंटर कॉलेज गई थी। पिंटू इंटर का छात्र था और वही सपना को परीक्षा दिला रहा था। दोपहर 12:30 बजे ग्रामीणों ने दोनों के शव कुरलकी के बाहर जंगल में देखकर परिजनों व पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे एसपी देहात डा. अनिल मिश्र ने बताया कि पिंटू की जेब से सुसाइड नोट व घटनास्थल से उस्तरा और जहर की शीशी मिली है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हालांकि दोनों के पिता के कार्रवाई न करने के अनुरोध पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।
सुसाइड नोट में लिखा है कि वह सपना से प्यार करता है पर सपना नहीं करती। प्यार में विफल रहने पर वह यह कदम उठा रहा है। इसके लिए कोई भी व्यक्ति दोषी नहीं है।
एकतरफा प्रेम में युवती के चाचा की हत्या
अलीगढ़ [जासं]। महावीर पार्क एक्सटेंशन में सिरफिरे आशिक की करतूत लोग भूले भी नहीं थे कि शनिवार तड़के एक और युवक ने एकतरफा प्यार में खूनी खेल खेला। फायरिंग और चाकूबाजी में युवती के चाचा की मौत हो गई और उसके माता-पिता सहित तीन घायल हो गए। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
देहलीगेट क्षेत्र में दुर्गा कालोनी निवासी दीपक के परिवार में पत्नी राजबाला, चार बेटे और बेटी प्रीति है। 19 फरवरी को प्रीति की शादी देदामई, सासनी के सुरेश से हुई। दो दिन पहले ही पति के साथ वह मायके आई थी। बताते हैं कि उसे एकतरफा प्यार करने वाला पड़ोस में रह चुका पप्पू शनिवार तड़के चार बजे मकान में घुस गया। तभी घर के लोग जाग गये तो उसने उनपर चाकू से हमला कर दिया। पर उसे पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया गया।
मोबाइल से उसने सूचना दी तो छुड़ाने के लिए पड़ोस में रह रहे दीपक के तहेरे भाई संतोष और शिवकुमार आ गए और फायरिंग कर दी। बगल में गोली लगने से युवती के संतोष (32) की मौत हो गई जबकि शिव कुमार घायल हो गए। दीपक व उनकी पत्नी चाकू से घायल हुए हैं।
एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि पप्पू को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पिता, भाई, मां आदि के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दबिश डाली जा रही हैं।