मुंबई। मशहूर आइटम गर्ल और ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर अपने बयान से सुर्खियों में हैं। उन्होंने अवैध हथियार रखने के आरोप में पांच साल की सजा पाने वाले संजय दत्त को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। संजू बाबा की सजा पर बॉलीवुड गमगीन है तो इस मौके को भी राखी भुनाना नहीं भूली। वह संजय दत्त की जगह खुद जेल जाना चाहती हैं।
राखी का कहना है कि जब से मैंने यह खबर सुनी है हतप्रभ हूं। मैंने सुना है कि संजय दत्त ने जिंदगी में बहुत ही कष्ट झेला है। पहले नशा से फिर अपनी मां की बीमारी और मौत से फिर उसके बात अपनी नाकामयाब शादी से। उनका जीवन संघर्ष से भरा रहा है। अब जब उनकी जिंदगी पटरी पर लौटी है इसी बीच यह फैसला आ गया। मुझे लगता है कि अब उन्हें जीने देना चाहिए। मैं कानून की इज्जत करती हूं। मैं चाहती हूं कि संजय की जगह मुझे जेल भेज दिया जाए, क्योंकि न तो मेरा पति है और न ही मेरे बच्चे। मेरे लिए मेरी मां के सिवा कोई रोने वाला नहीं है, जबकि संजय का पूरा परिवार है। राखी कहती हैं, उनके लिए जेल की दुनिया या जेल की बाहर की दुनिया एक समान है। उनका कहना है कि वह यह सब दत्त साहब और नरगिस जी के लिए करना चाहती हैं क्योंकि वह उनकी बहुत इज्जत करती हैं।