दूसरे दिन भी केजरीवाल का अनशन जारी

arvind-kejriwals-indefinite-fast-continued-second-dayपूर्वी दिल्ली। बिजली व पानी के बढ़े दामों को लेकर नंदनगरी स्थित सुंदर नगरी में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का अनशन शनिवार दूसरे दिन भी जारी है। केजरीवाल ने शुक्रवार को मंच से लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह बिजली व पानी के बिलों का भुगतान न करे। उन्होंने कहा कि बढ़े हुए दामों को लेकर लोगों को एकजुट करना ही उनका मकसद है इसलिए वह अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठे हैं। जब तक सरकार आधे बिलों की मंजूरी नहीं देती तब तक उनका अनशन जारी रहेगा। इस दौरान सरकार पर निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने के भी आरोप लगाए।

उन्होंने कहा कि लगातार सरकार द्वारा लोगों के बिलों का भुगतान करने के लिए दबाब बनाया जा रहा है। इसके साथ बिजली मीटर भी कंपनी उखाड़ ले जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की वह बिलों का भुगतान ना करे। इसके लिए सरकार कोई भी दबाब बनाए लोगों की हिम्मत नहीं टूटनी चाहिए। इसके लिए घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो हर गली व मोहल्ले में उनके साथी धरने पर बैठेंगे। अगर ज्यादा से ज्यादा लोग इस आंदोलन में हिस्सा लेंगे तो बिजली कंपनियां कार्रवाई नहीं कर पाएगी। उन्होंने कांग्रेस व भाजपा पर निशाना साधते हुए आगामी नंवबर में होने वाले चुनाव में आम आदमी की सरकार बनने के भी संकेत दिए। साथ ही कहा कि इसके बाद सब ठीक हो जाएगा। इस दौरान उन्होंने तमाम बड़ी कंपनियों को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 35 लाख लोगों ने बिजली कनेक्शन ले रखे हैं। एक झुग्गी में रहने वाले को 26 हजार के बिजली बिल व 60 हजार के पानी बिल भेजे रहे जा हैं। जब उपभोक्ता बिलों को ठीक कहने की बात करते हैं तो उनसे कहा जाता है पहले बिल भरो फिर ठीक करेंगे। यह सारा काम सरकार के मिलीभगत से हो रही है। इस दौरान मंच से पार्टी सदस्य प्रशांत भूषण, गोपाल राय, मनीष सिसोदिया व संजय सिंह ने इस मुद्दे पर जनता को एकजुट होने के लिए ‘नाजायज बिल नहीं भरेंगे, दिल्ली वाले मिलकर लड़ेंगे’ का नारा दिया।

error: Content is protected !!