एक अप्रैल से रेल टिकट बुकिंग व रद कराना होगा महंगा

rail-ticket-reservation-and-cancellation-charges-hike-in-apriनई दिल्ली। इस बार के रेल बजट में रेलमंत्री द्वारा पिछले दरवाजे से बढ़ाया गया रेल यात्रा किराया एक अप्रैल से लागू होने जा रहा है। ऐसे में यदि आप अगले महीने की पहली तारीख से रेल यात्रा टिकट बुक या रद कराने जा रहे हैं तो पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च करने के लिए तैयार रहें। जारी हुई अधिसूचना : टिकट बुकिंग और रद कराने पर लगने वाले नए शुल्क के लिए रेल प्रशासन की ओर से सभी रेल मंडलों को अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके मुताबिक रेल यात्रा के लिए सभी श्रेणी के टिकटों की बुकिंग और रद कराने के शुल्क में पांच रुपये से लेकर 50 रुपये तक की वृद्धि की गई है। यानी, अबतक स्लीपर श्रेणी के जिस टिकट की बुकिंग शुल्क के रूप में यात्रियों को 20 रुपये देने होते थे, एक अप्रैल से उन्हें 30 रुपये देने होंगे। वहीं, यदि यात्री इसी श्रेणी के कंफर्म टिकट को रद कराने जाएंगे तो उन्हें 40 रुपये की जगह 60 रुपये चुकाने होंगे।

टिकट की बुकिंग पर बढ़ा शुल्क

श्रेणी पहले अब

अनारक्षित 10 15

स्लीपर 20 30

एसी चेयरकार 20 30

एसी थ्री इकोनोमी 20 30

एसी थ्री 20 30

एसी सेंकेंड 20 30

एसी फ‌र्स्ट 20 30

एग्जिक्यूटिव 20 30

फ‌र्स्ट क्लास 20 30

टिकट रद कराने पर बढ़ा शुल्क

श्रेणी पहले अब

अनारक्षित 20 30

स्लीपर 40 60

एसी चेयरकार 60 90

एसी थ्री इकोनोमी 60 90

एसी थ्री 60 90

फ‌र्स्ट क्लास 60 100

एसी सेंकेंड 60 100

एसी फ‌र्स्ट 70 120

एग्जिक्यूटिव 70 120

error: Content is protected !!