तरनतारन की पीड़िता को सीआरपीएफ की सुरक्षा

crpf-security-for-taranaran-victimतरनतारन। पंजाब के तरनतारन में पुलिस प्रताड़ना का शिकार हुई युवती व उसके परिवार को सीआरपीएफ की सुरक्षा मिली है। करीब 13 दिन घर से दूर रहने के बाद पीड़ित परिवार सीआरपीएफ जवानों की सुरक्षा में घर लौट आया है। गत दिनों छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती को आरोपी ने पुलिस के साथ मिलकर सरेआम पिटाई की थी। मामला उछला तो प्रताड़ना के बाद समझौते के लिए दबाव और धमकाने से आजिज रिटायर फौजी बाप और बेटी घर छोड़ने को मजबूर हुए।

पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट की फटकार के बाद पीड़ित परिवार को सीआरपीएफ की सुरक्षा शुक्रवार को मुहैया करवाई गई थी। घर लौटे बाप-बेटी ने कहा कि 13 दिन दर-दर की ठोकरें खाने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी। उनकी जिंदगी का मकसद आरोपी पुलिस मुलाजिमों व अधिकारियों को सलाखों के पीछे पहुंचाना है।

पीड़िता ने कहा कि बेशक सात पुलिसकर्मियों को दूसरे जिलों में तैनात कर दिया गया है। परंतु इन कर्मियों से लेकर थाना प्रभारी, डीएसपी व एसएसपी स्तर के सभी अधिकारियों को बिना देरी सस्पेंड करके आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।

error: Content is protected !!