नई दिल्ली। कांग्रेस के सांसद व उद्योगपति नवीन जिंदल का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाने का मामला सामने आया है। फेसबुक पर सांसद के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का भी प्रयोग किया गया है। नवीन जिंदल ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बंद करने और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है। आर्थिक अपराध शाखा की साइबर सेल ने आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुरुक्षेत्र से कांग्रेस सांसद नवीन जिंदल ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है कि किसी ने उनका फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया है। यही नहीं कम्यूनिटी पेज पर उनके खिलाफ छवि को नुकसान पहुचाने वाले आपत्तिजनक शब्द भी लिखे गए हैं। सांसद ने आशंका जताई है कि किसी बड़ी साजिश के तहत यह फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया है।
एक अन्य मामले में सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यावयन मंत्रालय की एक वेबसाइट की भी क्लोनिंग का मामला सामने आया है। मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर जनरल ने साइबर सेल में मामला दर्ज कराते हुए कहा है कि मंत्रालय एनआइसी सर्वर के जरिए एक वेबसाइट संचालित करता है। वेबसाइट की डिजाइनिंग एवं पेज पर विषय वस्तु को अपलोड करने का काम आरकेपुरम ईस्ट ब्लॉक में स्थित ऑफिस से किया जाता है। मंत्रालय को जानकारी मिली कि वेबसाइट की नकल करके एक फर्जी वेबसाइट संचालित की जा रही है। इस वेबसाइट पर मंत्रालय से संबंधित भ्रामक जानकारी अपलोड की गई है। फिलहाल साइबर सेल मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
तीसरे मामले में एम्स में हड्डी विभाग के प्रोफेसर प्रकाश कोतवाल ने साइबर सेल में अपमानजनक ई-मेल मिलने और सोशल नेटवर्किंग साइट और ब्लॉग पर अपमानजनक पोस्ट किए जाने का मामला दर्ज कराया है। साइबर सेल इन सभी मामलों की जांच कर रही है।