मुंबई: मुंबई में रविवार शाम इंडिया बुल्स के दफ्तर में हुए हमले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए लोग मनसे के कार्यकर्ता बताए जा रहे है। हमले में करीब 15 लोगों ने तोड़फोड़ की थी। वहीं इससे पहले अमरावती की रैली में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने सूखे की स्थिति के बावजूद इंडियाबुल्स के पावर प्लांट को पानी दिए जाने के मुद्दे पर महाराष्ट्र सरकार को आड़े हाथों लिया था हालांकि अभी यह बात साफ नहीं हो पाई है कि इस हमले में मनसे का हाथ है या नहीं।