बेंगलुरु: शहर में आज सुबह वाहनों की सीट बनाने वाले एक कारखाने में आग लगने से छह मजदूरों की मौत हो गई। घटना के समय मजदूर वहीं सोए हुए थे।
अग्निशमन विभाग के सूत्रों ने बताया कि हादसे के समय मजदूर रात की पाली करने के बाद फैक्टरी के गोदाम में सोए हुए थे।
उन्होंने बताया कि पांच मजदूरों के शव घटनास्थल से बरामद हुए। एक अन्य मजदूर का शव पास से ही मिला जिसने संभवत: आग से बचकर भागने की कोशिश की होगी।
सूत्रों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए 11 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग के कारणों का तत्काल पता नहीं लग पाया है।