मुंबई। कस्टम विभाग ने सोमवार को सहार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक दक्षिण अफ्रीकी महिला को स्कूल बैगों में छुपाकर रखे गए सात करोड़ रुपये के ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया। कस्टम विभाग के उपायुक्त समीर वानखेडे ने बताया कि पेशे से शिक्षिका प्लांटीना मकोटी (35) के पास से समान की जांच के दौरान 14 स्कूली बैगों में छिपाकर रखे गए सात किलोग्राम प्रतिबंधित एमफेटामाइन (केटामिन) ड्रग बरामद किया गया। अधिकारी ने कहा कि मकोटी इथोपियन एयरलाइंस से मुंबई से दक्षिण अफ्रीका जा रही थी। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया वह किसी अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर गिरोह से संबद्ध लगती है। लेकिन वह पूछताछ में कुछ खास सहयोग नहीं कर रही है।