दिल्ली के बड़े कारोबारी की फार्म हाउस में गोली मारकर हत्या

farm-house-owner-shoot-dead-in-delhiनई दिल्ली। राजधानी में बाहरी दिल्ली का रजोकरी इलाका मंगलवार सुबह गोलियों की आवाज से गूंज उठा। एक कार में आए दो हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक फार्म हाउस के मालिक की हत्या कर दी और फरार हो गए। वह वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में बसपा के प्रत्याशी भी रह चुके थे। पुलिस ने फार्म हाउस को घेर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार व्यवसायी विजय भारद्वाज (68) द्वारका में रहते थे। इनका रजोकरी इलाके में नितिश कुंज नाम से फार्म हाउस है। मंगलवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे दीपक अपने फार्म हाउस में मार्निंग वॉक कर रहे थे। कुछ ही समय बाद काले रंग की स्कोडा कार में दो हमलावर आए। बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड से मालिक के बारे में पूछा था। गार्ड ने कार सवार लोगों को बताया कि मालिक अंदर है। इस पर सभी अंदर चले गये। अंदर कार सवार बदमाशों और मालिक के किसी बात पर बहस हुई थी, जिसके बाद बदमाशों ने व्यवसायी को नजदीक से तीन गोली मार दी।

वारदात को अंजाम देने के बाद जब आरोपी बाहर आ रहे थे तो सिक्योरिटी गार्ड ने विरोध किया, लेकिन बदमाशों ने उसपर पिस्तौल तान दी और कार समेत फरार हो गये। मौके पर पहुंची वसंत कुंज साउथ पुलिस ने व्यवसायी को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत करार दिया। दीपक के परिवारवालों ने आरोप लगाया है कि गार्ड की लापरवाही से यह वारदात हुई।

गौरतलब है कि 2009 के लोकसभा चुनाव में दीपक देश के सबसे अमीर प्रत्याशी थे। उस वक्त दिए अपने हलफनामे में उन्होंने छह सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति दर्शाई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फार्म हाउस को सील कर दिया है। दीपक रियल स्टेट और होटल के कारोबार से संबंध रखते थे। माना जा रहा है कि यह हत्या आपसी रंजिश का नतीजा हो सकती है।

error: Content is protected !!