रामपुर। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह का कहना है कि अगर अगले चुनाव में भी मैं सांसद के रूप में निर्वाचित हुआ तो कांग्रेस पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट दूंगा। रविवार को रामपुर में मौजूद सिंह ने यह बात कांग्रेस का अगला पीएम कौन? के जवाब में कही। पूर्व सांसद नूरबानो के आवास नूरमहल में मीडिया से बातचीत में सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के नाम का निर्णय पार्लियामेंट्री को बोर्ड करता है, लेकिन निजी राय के तौर पर वह राहुल गांधी के पक्षधर हैं।
केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के तीखे बोल पर सीधी टिप्पणी से बचते हुए आरपीएन सिंह ने कहा कि राजनीति में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप की बात होनी चाहिए। व्यक्तिगत आरोप लगाना अच्छी बात नहीं है। बेनी प्रसाद वर्मा की ओर से संसदीय चुनाव में कांग्रेस को 40 सीटों के दावे पर भी उन्होंने सीधी प्रतिक्रिया नहीं दी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पहले से ज्यादा सीटें लाएगी और फिर केंद्र में सरकार बनाएगी। आतंकवाद नियंत्रण की कोशिशों में केंद्र सरकार की सराहना करते हुए सिंह ने दावा किया कि नए कानून व सरकार की कोशिशों से तीन साल में आतंकवाद की घटनाओं में कमी आई है। आतंकवाद के नाम पर निर्दोष जेल न जाएं, यह सुनिश्चित करने के लिए भी केंद्र सरकार कोशिश में लगी है।
रेप की बढ़ती घटनाओं से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि इसे सिर्फ कानून से नहीं रोका जा सकता। इन्हें रोकने के लिए मानसिक बदलाव ज्यादा जरूरी है। इस तरह के मामलों में 96 फीसदी केस में आरोपी पीड़िता से पूर्व परिचित होने की बात सामने आई है। मानसिक बदलाव लाने के लिए समाज को भी आगे आना होगा।
सिंह रामपुर में युवक कांग्रेस की ओर से आयोजित राजीव गांधी क्रिकेट टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण के लिए रविवार सुबह रामपुर पहुंचे। दोपहर बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होगा।