नई दिल्ली । 2जी स्पेक्ट्रम मामले की जांच कर रही संयुक्त संसदीय समिति [जेपीसी] फिर सवालों में घिर गई है। समिति सदस्य और भाजपा सांसद यशवंत सिन्हा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर समिति के सामने पेश होने की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘समिति के समक्ष पेश होकर अपनी सफाई देना आपके लिए ही फायदेमंद है। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को भी पत्र लिखकर पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा को बतौर गवाह नहीं बुलाए जाने पर आपत्ति जताई है। सिन्हा ने आशंका जताई कि समिति सच्चाई को दबाने की कोशिश कर रही है। गौरतलब है कि राजा ने कुछ दिन पहले समिति अध्यक्ष पीसी चाको को पत्र लिखकर गवाही देने की पेशकश की थी।
भाजपा समेत वामदलों के सदस्यों की भी मांग थी कि राजा को पूछताछ के लिए बुलाया जाए, लेकिन चाको ने कोई फैसला नहीं लिया। इससे पहले प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री पी. चिदंबरम को भी समिति में बुलाने की मांग उठती रही थी। सोमवार को यशवंत ने पूरे घटनाक्रम पर तीखी नाराजगी जताते हुए प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी। उन्होंने कहा कि समिति 2जी घोटाले की सच्चाई उजागर करने के बजाय उसे दबाने की कोशिशों मे जुट गई है। उन्होंने कहा कि खुद राजा ने भी चाको की मंशा पर सवाल उठाया है। राजा गवाही देना चाहते हैं लेकिन समिति की बैठक ही नहीं बुलाई जा रही है, ताकि मुद्दा दब जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि अगर वह चाहते हैं कि समिति सही दिशा में काम करे तो खुद भी पेश हों। साथ ही वित्तमंत्री को भी यही सलाह दे सकते हैँ। मीरा कुमार से उन्होंने आग्रह किया कि चाको को जल्द बैठक बुलाने का निर्देश दें।