मेरठ । सिंचाई विभाग के इंजीनियर के अश्लील वीडियो प्रकरण में शनिवार को नया मोड़ आ गया। इंजीनियर द्वारा जिस युवती को अश्लील वीडियो बनाने के दौरान शामिल होना बताया गया था, वह दोपहर को एसपी देहात के सामने पहुंच गई।
युवती ने इंजीनियर कुंवरपाल पर आरोप लगाया कि सरकारी नौकरी का झांसा देकर उसका छह साल तक यौन शोषण किया गया। पहले इंजीनियर ने अपने अपहरण और क्रिकेटर पीके के फ्लैट में बंधक बनाकर अश्लील क्लिप के जरिए ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए थे।
दोपहर एसपी देहात कैप्टन एमएम बेग के कार्यालय पहुंची युवती ने बताया कि इंजीनियर कुंवरपाल ने उन्हें गलत फंसाया है। मेरी अश्लील वीडियो इंजीनियर के पास है। साढ़े छह साल पूर्व वह एक इंश्योरेंस कंपनी में काम करती थी। इसी दौरान कुंवरपाल के साले के माध्यम से ही उनका परिचय हुआ। एक दिन कागजात देने के बहाने कुंवरपाल उसे अपने घर ले गए और नशीली चीज पिलाकर रेप किया, अश्लील क्लिप बनाई और ब्लैकमेल करता रहा। युवती ने एसपी देहात को कुंवरपाल के मोबाइल फोन से चुराए कुछ फोटो भी दिखाए, जिनमें दोनों आपत्तिजनक स्थिति में थे।
कुंवरपाल ने इस सबके बदले कई बार रुपये दिए और कई इंश्यारेंस कराए। सरकारी नौकरी का झांसा देकर शैक्षिक प्रमाण-पत्र लिए और शोषण किया। उसने कहा कि कुंवरपाल शराब पीकर मारपीट करता था और अन्य लोगों से संबंध बनाने का भी दबाव बनाता था।
एसपी देहात ने सीओ देहात विजय प्रताप यादव और सीओ ब्रह्मापुरी मनीषा सिंह को बुलाकर युवती के बयान दर्ज कराए। सिविल लाइन थाने में कुंवरपाल के खिलाफ युवती की ओर से यौन शोषण, ब्लैकमेलिंग और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया गया।
यह था प्रकरण
इंजीनियर कुंवरपाल ने अश्लील वीडियो फिल्म बनाने और पिस्टल के बल पर 51 लाख रुपये के चेक पर साइन कराने के बाबत थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। पीके के ममेरे भाई पुनीत पर अपहरण और ब्लैकमेलिंग के आरोप लगे थे। सुपरटेक स्थित पीके के फ्लैट के बारे में उनके भाई का कहना था कि पुनीत ने रहने के लिए फ्लैट की चाभी ली थी, बाकी चीजों की उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
प्रवीण के फ्लैट पर फिर पहुंची पुलिस
सुपरटेक स्थित पीके के फ्लैट में अश्लील क्लिप बनाने के प्रकरण में आरोपी बनाई गई युवती के एसपी देहात के समक्ष बयान दर्ज होने के बाद सीओ देहात ने पुलिस टीम के साथ देर शाम फिर सुपरटेक कालोनी में प्रवीण कुमार के फ्लैट पर इंजीनियर केपी सिंह को साथ लेकर छानबीन की। सिक्योरिटी गेट पर रजिस्टर व आने-जाने वालों के रिकार्ड चेक किए। पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज मांगे गए, लेकिन सुपरटेक सोसाइटी प्रबंधन द्वारा तत्काल फुटेज उपलब्ध कराने से असमर्थता जाहिर करने पर इसे रविवार को हर हाल में मुहैया कराने को कहा गया है।
मुझे सफाई में कुछ नहीं कहना
पुलिस के साथ मौके पर मौजूद केपी सिंह ने आरोपों पर कहा कि मुझे खुद की सफाई में कुछ नहीं कहना है।
इंजीनियर ने लिया था पीके का फ्लैट किराए पर?
सुपरटेक स्थित पालम ग्रीन कालोनी में क्रिकेटर प्रवीण कुमार के फ्लैट को इंजीनियर कुंवरपाल ने पुनीत के जरिए किराए पर लिया था। युवती ने एसपी देहात से बताया कि करीब दो माह पूर्व कुंवरपाल ने ही क्रिकेटर प्रवीण कुमार का फ्लैट उसके ममेरे भाई पुनीत के माध्यम से किराए पर लेकर उसे दिया था। आरोप लगाया कि कुंवरपाल यहां कई अन्य युवतियों को भी लेकर आता था। सीओ मनीषा सिंह को जांच-पड़ताल करके कार्रवाई का आदेश दिया गया है।
युवती ने बताया कि पुनीत कुंवरपाल के साथ ही काम करता था और हमारे बीच परिचय था। कुंवरपाल की हरकतों से मैं काफी परेशान हो चुकी थी और एक अप्रैल को जब कुंवरपाल सो रहा था तो मौका देखकर भाग निकली। फ्लैट के बाहर पुनीत मिल गया, जिसने घर तक छोड़ दिया। युवती ने बताया कि कुंवरपाल ने शराब पीने के बाद उसकी पिटाई की और कहा कि तुम पुनीत से प्यार करती हो, यह मुझे बर्दाश्त नहीं। तुम दोनों को जेल भिजवा दूंगा या हत्या करा दूंगा।
प्यार, सेक्स, बदला और ब्लैकमेल
कुंवरपाल, पुनीत और इस युवती के बीच त्रिकोण को लेकर पूरा प्रकरण हुआ है। संभवत: युवती और पुनीत के रिश्ते को लेकर कुंवरपाल सशंकित था और इसी का बदला लेने के लिए पूरी कहानी बनाई।
युवती को अपनी जान का डर
युवती ने एसपी देहात को बताया कि चार दिन पूर्व उसे पुनीत के खिलाफ बयान देने के लिए कहा गया और इन्कार करने पर उसे भी साजिश में शामिल होना बता दिया। इन सब बातों को युवती ने फोन में रिकार्ड कर लिया और युवती के साथ आए अधिवक्ता जगदीश पावटी व हर्ष ने इसकी सीडी उपलब्ध कराने की बात कही। युवती ने बताया कि उसे कुंवरपाल से जान का खतरा है, उसे सुरक्षा दी जाए।
किसने बनाई अश्लील वीडियो क्लिप?
युवती द्वारा फोटोग्राफ दिखाने के बाद यह तो साफ है कि इस प्रकरण में अश्लील फोटो या वीडियो बनाई गई है, लेकिन यह किसने बनाई, पुलिस इसकी जांच में लगी है।