आजम ने खुद को बताया पीएम और ये चाहत भी बता दी

minister azam khanरामपुर। अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहने वाले उत्तर प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री मुहम्मद आजम खां ने इस बार खुद को न सिर्फ वजीर-ए-आजम (प्रधानमंत्री) कह डाला, बल्कि यहां तक कह गए कि नंबर आएगा तो वह प्रधानमंत्री बनने के लिए तैयार हैं। यमुना एक्सप्रेस-वे पर राज्यसभा सदस्य मुनव्वर सलीम पर हुए हमले को उन्होंने कांग्रेस की साजिश करार दिया।

मीडिया से रामनगर में मुखातिब संसदीय कार्य एवं नगर विकास मंत्री आजम खां ने कहा कि कांग्रेस की कार्यशैली डराओ व राज करो की है। द्रमुक ने समर्थन वापस लिया तो उसके यहां सीबीआइ का छापा डलवा दिया। इससे द्रमुक पर भले ही कोई फर्क न पड़ा हो, लेकिन जो सियासी दल केंद्र को समर्थन दे रहे हैं, वे डर गए। मुनव्वर सलीम हमारे दोस्त हैं, इसलिए उनके जरिये हमें भी डराने की कोशिश की गई है। आजम ने एक सवाल पर चुटकी ली कि देश को अच्छे प्रधानमंत्री की जरूरत है, प्रधानमंत्री बनाने का नंबर आया तो हम तैयार हैं। वैसे भी हम वजीर भी हैं और आजम भी। इसलिए नाम व काम से तो हम वजीर-ए-आजम हैं ही। मुसलमानों का देश की आजादी में बड़ा योगदान रहा है, लिहाजा मुसलमान प्रधानमंत्री भी बन सकता है।

error: Content is protected !!