मासूमों को अश्लील क्लिप दिखाकर की ये शर्मनाक हरकत

gangrape, girl, rape in school, crime, haryana 01कानपुर। यशोदानगर में अधेड़ मकान मालिक ने एक किरायेदार व पड़ोसी की मासूम बेटियों को मोबाइल में अश्लील क्लिप दिखा उनसे छेड़खानी की। बच्चियों के रोने पर आसपास के लोगों ने अधेड़ के कमरे में झांका तो दंग रह गए। मामला चौकी पुलिस तक पहुंचने पर आरोपी घर में ताला डालकर भाग गया।

मुबंई में व्यवसाय करने वाले यशोदानगर के ब्लाक निवासी मानसिंह के मकान में करीब 15 लोग किराये पर रहते हैं। गुरुवार शाम वह अपने कमरे में एक किरायेदार की आठ वर्षीय बच्ची व पड़ोस में रहने वाली नौ वर्षीय मासूम को ले गया। उन्हें मोबाइल पर अश्लील क्लिप दिखाकर छेड़छाड़ की। जब बच्चियां रोने लगीं तो आसपास के लोग वहां पहुंचे। मानसिंह की हरकत जानकर लोगों का इंसानियत पर से जैसे भरोसा उठ गया। उन्होंने पंचायत कर मामले को सुलझाना चाहा। परिजनों के तेवर व मामला पुलिस तक पहुंचता देख आरोपी घर में ताला डालकर भाग निकला। पीड़ितों के पिता का आरोप है कि चौकी पुलिस को लिखित तहरीर देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं नौबस्ता एसओ राकेश यादव के मुताबिक चौकी पुलिस ने थाने पर कोई जानकारी नहीं दी है। मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

तोला तोड़ ली तलाशी

नौबस्ता पुलिस ने रात में आरोपी मानसिंह के घर का ताला तोड़कर तलाशी ली। आसपास के लोगों को मोबाइल नंबर देकर आरोपी के घर में किसी के भी आने पर सूचना देने को कहा। उसके घर पर ताला डालकर कॉल डिटेल के आधार पर उसकी लोकेशन पता लगाने की तैयारी शुरू कर दी।

error: Content is protected !!