भिवानी। हरियाणा के भिवानी जिले में नौसेना के जवान और उसके दो साथियों द्वारा सातवीं कक्षा की तेरह वर्षीय छात्रा से गैंगरेप किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना से डरी-सहमी पीड़िता ने चाकू से अपना हाथ काट लिया। तीनों आरोपी फरार हैं।
खरक कलां निवासी पीड़िता ने पुलिस को बताया कि गांव के युवक और नौसेना में जवान चुलबुल ने उसे गांव के एक निजी स्कूल में बुलाया। वहां चुलबुल, राहुल और उनका एक अन्य साथी उसे स्कूल के अंदर एक कमरे में ले गए। तीनों ने छात्रा को जान से मारने की धमकी देकर रेप किया। बाद में डरा-धमकाकर उसे छोड़ दिया।
घटना से सहमी छात्रा ने अपने घर आकर चाकू से हाथ काट लिया। परिजनों ने उससे हाथ काटने का कारण पूछा तो उसने आपबीती सुनाई। उसे तुरंत उपचार के लिए सामान्य अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।