बठिंडा । फोटो देखकर आपके मुंह से निकल गया होगा ओए तेरी..। जी हां, जिसने भी इन लोगों का ये रूप देखा वो दंग रह गया। अब आप कहेंगे पहेली ना बुझाओ बात तो बताओ। तो चलिए आपको बता ही देते हैं।
तलवंडी साबो स्थित तख्त श्री दमदमा साहिब में बैसाखी मेला रविवार को संपन्न हो गया। मेले के अंतिम दिन निहंग सिंह ने करतब दिखाए। दो निहंग सिंहों बाबा बलबीर सिंह ने 725 मीटर पगड़ी (57 किलोग्राम) और बाबा मेजर सिंह ने 425 मीटर पगड़ी (38 किलोग्राम) धारण की हुई थी, जिसके चलते वह दर्शकों के लिए कौतूहल का विषय बने रहे।