सरेंडर के लिए संजय ने मांगी और मोहलत, शाहरुख संग बिताया वक्त

sanjaye dutt with sharukh kahanनई दिल्ली। 1993 मुंबई बम ब्लास्ट मामले में आ‌र्म्स एक्ट के तहत पांच साल की सजा पाए बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने सरेंडर करने के लिए समय सीमा बढ़ाने को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की। बताया गया है कि संजय दत्त ने अपने फिल्मों के बाकी पड़े कामों को पूरा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से छह महीने के समय की मांग की है। संजय दत्त की अर्जी पर मंगलवार को सुनवाई होगी।

वैसे आजकल संजय के घर बॉलीवुड के लोगों का तांता लगा हुआ है। खबर है पिछले हफ्ते किंग खान ने भी संजय से मुलाकात की। वैसे शाहरुख खान अपने काम के प्रति समर्पित रहते हैं। पर ऐसा नहीं है कि शाहरुख सिर्फ काम पर ही ध्यान देते हैं। शाहरुख के लिए अपना परिवार और दोस्त भी बहुत मायने रखते हैं।

ऐसा ही कुछ समय पहले देखने को मिला। संजय दत्त को जब सजा सुनाई गई तब शाहरुख ने सबसे पहले संजय दत्त को फोन किया और उन्हें सांत्वना दी। इसके अलावा शाहरुख गुरुवार को रात एक बजे संजय के घर गए और दो घंटे वहां रुके भी। इस बीच दोनों के बीच काफी इमोशनल बातचीत हुई। शाहरुख ने मान्यता से भी बातचीत की और संजय के जुड़वा बच्चों के साथ टाइम स्पेंड किया।

गौरतलब है कि संजय दत्त को 18 अप्रैल तक कोर्ट के समक्ष सरेंडर करना है। संजय अधूरे पड़े फिल्मों का काम पूरा करने के लिए कोर्ट से मोहलत मांग रहे हैं।

संजय दत्त को एके-56 राइफल सहित कई और हथियार रखने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें पांच साल की सजा सुनाई है। इस सजा में से वह लगभग डेढ़ साल की सजा काट चुके हैं। उन्हें अब भी साढे़ तीन साल की सजा काटनी है। बॉलीवुड सहित कई गण्यमान्य लोगों का मानना है कि संजय दत्त की सजा माफ कर दी जानी चाहिए। उनका मानना है कि वह काफी सजा काट चुके हैं और वह कोई अपराधी भी नहीं है, नादानी की वजह से उनसे यह गलती हो गई थी।

error: Content is protected !!