नई दिल्ली। साल 2002 में मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में मंत्री रही माया कोडनानी पर मोदी सरकार की टेढ़ी नजर है। इनको नरोडा पाटिया दंगा मामले में फांसी दिलाने के लिए गुजरात सरकार हाईकोर्ट में अपील करेगी। गुजरात सरकार घटना की दोषी पूर्व मंत्री माया कोडनानी, बजरंग दल के नेता बाबू बजरंगी समेत दस दोषियों के लिए मौत की सजा की मांग करेगी।
सहायक सरकारी अभियोजक गौरांग व्यास ने मंगलवार रात बताया कि विधि विभाग ने तीन वकीलों की एक समिति बनाई है। इस समिति से हाईकोर्ट में कोडनानी और बजरंगी समेत दोषियों के लिए मौत की सजा की मांग करने के लिहाज से दाखिल करने के लिए अपील तैयार करने को कहा गया है जिन्हें निचली अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है।
सरकार सात महीने के अंतराल के बाद अपील दाखिल करेगी जबकि निचली अदालत के आदेश को चुनौती देने का नियमानुसार समय तीन महीने है। राज्य सरकार को समय निकलने के कारण अपील दाखिल करने के लिए उच्च न्यायालय से मंजूरी चाहिए होगी।