जहरीले सांपों के साथ एक हवाई यात्री गिरफ्तार

17_04_2013-airportचेन्नई। कस्टम विभाग ने बुधवार को हवाई अड्डे पर पांच जहरीले सांपों से भरा बैग सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

सूत्रों ने बताया कि कस्टम अधिकारियों ने थाइलैंड से यहां पहुंचे मोहम्मद अजरुद्दीन के बैग की जांच की जिसमें पांच जहरीले सांप पाए गए। पूछताछ में उसने बताया कि थाइलैंड में उसे एक शख्स ने यह बैग दिया और यहां उसे अपने दोस्त को सौंपने का अनुरोध किया। बदले में उसने 10 हजार रुपये भी दिए। उसे यह पता नहीं था कि बैग में क्या है।

कस्टम अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि अजरुद्दीन थाइलैंड में सुरक्षा जांच को चकमा देकर कैसे हवाई जहाज में सवार हुआ। बाद में सूटकेस को वन विभाग के हवाले कर दिया गया।

error: Content is protected !!