चिदंबरम और आमिर 100 प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल

chidambaram with amirkhanनई दिल्ली। मशहूर अभिनेता आमिर खान और देश के वित्त मंत्री पी चिदंबरम को टाइम पत्रिका ने 100 सबसे प्रभावशाली लोगों की सूची में शामिल कर लिया है। इस सूची में तालिबानी फरमानों के खिलाफ लड़ने वाली मलाला का भी नाम है।

पत्रिका के मुताबिक आमिर खान बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाते हैं और अपने शो सत्यमेव जयते के जरिए उन्होंने समाज की वो अनदेखी तस्वीर लोगों के सामने लाई जिससे हमारी आधी आबादी अब तक अंजान थी। ऐसे में आमिर आम लोगों में काफी लोकप्रिय हो गए। बॉलीवुड के बाहर भी उनकी एक अलग पहचान बनीं। उन्होंने समाज को बदलने की मुहिम छेड़ी।

वहीं, पी चिदंबरम ने भी अपने राजनीतिक सफर के दौरान कई उतार-चढ़ाव देखें लेकिन कभी हारना नहीं सीखा। भले वो गृह मंत्री के कार्यकाल के दौरान हो या वित्त मंत्री के समय में देश की आर्थिक स्थिति सुधारने के मामले ही हो उन्होंने हर बार अपनी गुणवत्ता का परिचय दिया है। इस फेरहिस्त में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का भी नाम शामिल है।

error: Content is protected !!