नहीं मिली तुम तो, मर जाऊंगा

boyfriend-tries-to-attempt-suicide-for-girlfriendपटना। कच्ची उम्र के प्यार ने एक सोलह वर्षीय किशोर को फांसी के फंदे तक पहुंचा दिया। प्रेमिका की बेवफाई ने उसे इस कदर झकझोर दिया कि वह बुधवार की रात कुर्सी पर चढ़ गया और पंखे से झूलकर आत्महत्या करने की कोशिश की। कुर्सी गिरने की आवाज सुन परिवार के अन्य सदस्य कमरे में आ गए और उसे बचा लिया गया। जब उसके घरवालों ने प्रेमिका को पूरे प्रकरण की जानकारी दी तो, वह बिफर गई और उल्टा अपने आशिक पर छेड़खानी का आरोप लगाने लगी।

दरअसल, एक प्रथम अपीलीय न्यायिक दण्डाधिकारी के बॉडी गार्ड का पुत्र पड़ोस की ही एक युवती से बेपनाह मोहब्बत करता है। किसी बात को लेकर दोनों के बीच बकझक हुई और प्रेमिका ने उससे नाता तोड़ लिया। इससे वह विचलित हो गया और उसने खुदकुशी करने का मन बना लिया। घटना के बाद महिला थाना पुलिस दोनों प्रेमी युगल को थाने ले आई। वहां युवती ने प्रेम संबंध होने से इंकार कर दिया।

error: Content is protected !!