शिरडी। राम नवमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच महाराष्ट्र के शिरडी स्थित साई बाबा मंदिर के बाहर से सात महीने का बच्चा चोरी हो गया। पुलिस ने यह जानकारी शुक्रवार को दी।
35 वर्षीया संगीता जगदीश राठौड़ ने गुरुवार देर रात पुलिस के समक्ष इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि वह अपने बेटे विराट के साथ मंदिर के बाहर लड्डू विक्रेता काउंटर के पास खुले में सो रही थी। इसी बीच किसी ने उसके बेटे को चुरा लिया। राम नवमी के अवसर पर लाखों श्रद्धालु देश के कोने-कोने से यहां पर आए हुए हैं। पेशे से ट्रक डाइवर संगीता के पति ने बुधवार को इंदौर के बीजालपुर से उसे, अपने पिता और बहन को साई बाबा मंदिर में पूजा अर्चना के लिए को छोड़ा था। संगीता की तीन बेटियां भी हैं। पुलिस ने बताया कि चोर की तलाश की जा रही है।