अब तक दिल्ली में कई मासूम हो चुके हैं दरिंदगी के शिकार

child rapeनई दिल्ली। बीते दिनों पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर इलाके में पांच साल की मासूम को जिस तरह से दरिंदगी का शिकार बनाया गया उससे लाखों का दिल फिर से दहल गया। दिल्ली में हैवानियत की हद ही पार हो गई है। युवती, लड़की या बच्ची लोग अपनी भूख मिटाने के लिए किसी को भी नहीं छोड़ते हैं। इन दिनों बच्चियों के साथ रेप के कई मामले सामने आए हैं। अव सवाल ये उठता है कि बच्चियों को अपनी हवस का शिकार बनाने से पहले क्या उनकी रूह नहीं कांपती। क्या उन्हें उनका जमीर आवाज नहीं देता। इन दरिंदों के लिए सजा-ए-मौत भी कम लगती है।

-नजफगढ़ में गुरुवार दोपहर ढाई वर्षीय बच्ची से रेप। आरोपी रणधीर गिरफ्तार।

-सुल्तानपुरी में रविवार को चार्टर्ड बस के अंदर 10 साल की बच्ची से रेप।

-अप्रैल में तिमारपुर में मानसिक रूप से कमजोर 12 वर्षीय बच्ची से युवक ने किया रेप।

-16 अप्रैल को न्यू अशोक नगर में दसवीं कक्षा की छात्र से रेप। एक गिरफ्तार।

-ग्रेटर कैलाश में अप्रैल में कई वर्षो से 17 साल की बेटी से रेप करने वाला आरोपी पिता सीताराम गिरफ्तार।

-सिविल लाइंस में दस वर्षीय नाबालिग ने अपने सौतले पिता पर रेप का आरोप लगाया।

-पुल प्रहलादपुर में अप्रैल में 14 वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर रेप किया गया।

-मार्च में मंगोलपुरी में स्कूल के अंदर सात साल की बच्ची से रेप।

-मार्च में गोकुलपुरी में 6 वर्षीय बच्ची से किशोर ने किया रेप।

-20 मार्च को अमन विहार में एक नाबालिग लड़की को घर में जबरन खींचकर सामूहिक रेप किया गया।

-फरवरी में सीमापुरी में पांच साल की बच्ची से दो युवकों ने गैंगरेप किया।

-पिछले साल सितंबर में भजनपुरा में ढाई वर्षीय बच्ची से रेप।

-गत वर्ष दिसंबर में दक्षिणी पश्चिमी वशिष्ठ पार्क में प्ले स्कूल के अंदर साढे तीन वर्ष की बच्ची से रेप।

-गत वर्ष दिसंबर में तुर्कमान गेट इलाके में छह साल की बच्ची से रेप।

error: Content is protected !!