अलीगढ़ रेप मामला: पीड़ित पिता का पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम

up-gangrape-victims-family-member-gangrapedअलीगढ़। छह साल की बेटी से दुष्कर्म और फिर हत्या से आहत पिता ने 24 घंटे में दरिंदे की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने पुलिस को अल्टीमेटम दिया है कि यदि 24 घंटे के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पूरा परिवार घर के बाहर अनशन पर बैठेगा। अनशन तभी खत्म होगा, जब मुख्यमंत्री आएंगे। परिजनों ने महिलाओं-बच्चों पर बर्बरता दिखाने के लिए इंस्पेक्टर बन्नादेवी समेत कई पुलिसकर्मियों को भी दोषी बताया और उनकी बर्खास्तगी की मांग की।

वहशियाना तरीके से मार दी गई बच्ची को लेकर न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरा नगला कलार सदमे में है। परिजनों के तेवर भी तीखे हो चले हैं। पिता का कहना है कि सीओ समेत तीन पुलिसकर्मियों के निलंबन से कुछ न होगा। लाठी चार्ज में तो इंस्पेक्टर बन्नादेवी समेत कई दरोगा और सिपाही भी शामिल थे, उन्हें बर्खास्त किया जाए। पिता ने खुद, पत्नी और मां के शरीर पर आए चोट के निशान भी दिखाए। कहा, हमें सांत्वना की जरूरत थी, पुलिस ने ये चोट दी है।

पुलिस ने हमारे परिवार पर भी लाठियां बरसाईं। मोहल्ले के वे लोग पीटे गए, जो हत्या से आक्रोशित होकर बच्ची के शव को लेकर सड़क तक पहुंच गए थे। क्या यही न्याय है?’ बच्ची के पिता ने पुलिस-प्रशासन को कातिलों को गिरफ्तार करने के लिए 24 घंटे दिए हैं। तय वक्त से पहले गिरफ्तारी नहीं हुई तो पूरा परिवार नगला कलार में घर के बाहर ही धरना-भूख हड़ताल शुरू कर देगा। परिजनों के अल्टीमेटम से अफसरों के होश फाख्ता हैं।

error: Content is protected !!