मेरठ । मेरठ से शुरू हुई हाईप्रोफाइल लिव इन रिलेशनशिप का नोएडा, लंदन से लेकर देहरादून में अंत हो गया। प्रेमी ने शादी करने से इन्कार किया तो युवती ने शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगा देहरादून कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करा दी। यह प्रेम कहानी प्रिंटिंग पब्लिकेशन के मालिक के बेटे की है।
देहरादून की युवती ने बताया कि वर्ष 2001 में आठवीं के बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह मेरठ में अपने रिश्तेदार के यहां चली गई थी। वहीं पड़ोस में उसका सहपाठी नितिन रस्तोगी भी रहता था। पहले दोनों में दोस्ती हुई। दोनों लंबे समय तक साथ पढ़े, बाद में दोस्ती प्यार में बदल गई। युवती ने बताया कि वर्ष 2009 में दोनों उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए लंदन चले गए। वहां एक कॉलेज में पढ़े व एक ही कमरे में लिव इन रिलेशनशिप में रहे। आरोप है कि वहां नितिन ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार रेप किया। हालांकि उसकी मांग में नितिन ने सिंदूर भरकर मंगलसूत्र भी पहनाया था। वहां से 2011 में भारत लौटने पर शादी करने का दावा किया। युवती नोएडा में एक कंपनी में नौकरी करने लगी। नितिन वहां भी अक्सर जाता व यौन शोषण करता। पिछले दिनों जब युवती व उसके परिजनों ने मेरठ में नितिन के परिजनों से शादी की बात कही, तब उन्होंने प्रस्ताव ठुकरा दिया। रविवार को पीड़ित युवती देहरादून के पुलिस कप्तान से मिली व मामले की शिकायत की। कप्तान के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी नितिन रस्तोगी पुत्र आलोक रस्तोगी निवासी राजलक्ष्मी, मेरठ के विरुद्ध रेप और अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।