नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। भारतीय सीमा में 10 किलोमीटर तक घुसपैठ करने के बावजूद चीन लगातार कुतर्क कर रहा है। हद तो ये है कि चीन अब अपने घुसपैठ को जायज ठहराते हुए इसे अपना क्षेत्र बता रहा है। सूत्रों के मुताबिक लद्दाख में दौलत बेग ओल्डी इलाके में स्थित राकी नाला पर बीते दस दिन से बनी चीनी टैंट चौकी के मुकाबले भारत-तिब्बत सीमा पुलिस व लद्दाख स्काउट्स के जवानों ने भी मोर्चा संभाल रखा है। अब दोनों देशों की मिसाइल ताकत पर एक नजर डालते हैं।
चलिए पहले हम आपको भारत की मिसाइल शक्ति के बारे में बता रहे हैं।
-भारतीय सेना के बेड़े में सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस, अग्नि, पृथ्वी, आकाश और नाग जैसे मिसाइल हैं।
-भारतीय मिसाइलों की खासियत और इसके रेंज।
-अग्नि-1, लंबी दूरी तक मार करने वाली पहली मिसाइल है। यह 700 किमी तक 1000 किग्रा वॉरहेड ले जाने में सक्षम है।
-अग्नि-2, आधुनिक नेवीगेशन सिस्टम पर आधारित है। 2000 किमी तक 1000 किग्रा वॉरहेड ले जाने में सक्षम है।
-अग्नि-3, 4, सड़क के किनारे से भी छोड़ा जा सकता है । 3500 किमी तक 1500 किग्रा वॉरहेड ले जाने में सक्षम है।
-अग्नि-5, 5000 किमी तक 1000 किग्रा वॉरहेड ले जाने में सक्षम है।
-पृथ्वी, यह एंटी बेलिस्टिक मिसाइल को चकमा देने और 350 किमी तक 500 किग्रा वॉरहेड ले जाने में सक्षम है।
-ब्रह्माोस, ध्वनि की गति से 3 गुना तेज ब्रह्माोस। 290 किमी तक मार कर सकती है।
-आकाश, स्वदेश निर्मित सतह से हवा में मार करने वाली यह मिसाइल 25 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है और अपने साथ 60 किलोग्राम तक के आयुध भी ले जा सकती है। आकाश मानव रहित विमानों, लड़ाकू विमानों, क्रूज मिसाइलों और हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों को भी निष्क्रिय करने में सक्षम है।
-नाग, मिसाइल की विशेषता है कि यह टॉपअटैक- फायर एंड फोरगेट और सभी मौसम में फायर करने की क्षमता से लैस है। हमला करने के लिए 42 किग्रा वजन की इस मिसाइल को हवा से जमीन पर मार करने के लिए हल्के वजन के हेलीकॉप्टर में भी लगाया जा सकता है।
मिसाइलों की बात करें तो चीन के पास 13 हज़ार किलोमीटर रेंज वाली डांग फेंग-5 और इसी सीरीज की दूसरी मिसाइलें हैं। चीन के पास एंटी सेटेलाइट मिसाइल शिचांग भी उपलब्ध है।
चीन की मिसाइल रेंज- डीएफ-3ए 2800 किमी तक 2000 किग्रा थर्मोन्यूक्लियर वॉरहेड।
डीएफ-4ए, 5000 किमी तक 2000 किग्रा के थर्मोन्यूक्लियर वॉरहेड।
डीएफ-5ए, 10,000-13000किमी तक 2000 किग्रा थर्मोन्यूक्लियर वॉरहेड।
डीएफ-21, 3000 किमी तक 700 किग्रा न्यूक्लियर वॉरहेड।
डीएफ-31, 10,000 किमी तक 1000 किग्रा। न्यूक्लियर वॉरहेड डीएफ-31ए, 7000 किमी तक 1800 किग्रा के थर्मोन्यूक्लियर वॉरहेड।
स्त्रोत, इंटरनेशनल स्ट्रेटजिक एंड सिक्योरिटी स्टडीज प्रोग्राम, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडीज