अभिनेत्री साधना को दिया जाये पद्म सम्मान

sadhanaभोपाल / साधना को पद्मश्री, पद्मभूषण के लिए सिन्धी समाज, फिल्म इंडस्ट्री और महाराष्ट्र सरकार को आगे आना चाहिए . भारतीय सिनेमा के सौ साल पूर्ण होने पर सुहिणी साधना पुस्तक… जारी होने के मौके पर वक्ताओं ने यह विचार रखा .इस किताब के प्रकाशन में भारत सरकार द्वारा सहयोग प्राप्त हुआ है. अपनी बेमिसाल अदाकारीअ से अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री साधना के फ़िल्मी सफ़र पर भोपाल के लेखक अशोक मनवानी द्वारा लिखी किताब सुहिणी साधना का विमोचन साधना की खास सहेली पुष्पा छुगाणी ने और गायिका कोशी लालवानी की मौजूदगी में हुआ .अखंड सिन्धु संसार द्वारा प्रकाशित इस किताब के विमोचन प्रोग्राम में सिन्धी भाषा के वरिष्ठ साहित्यकार भी शामिल हुए .मुम्बई बांद्रा वेस्ट स्थित एम .एम के . कॉलेज के सभाकक्ष में सीनियर सिटीजंस फौरमऔर आनंद क्रिएशन्स ने यह आयोजन किया . साहित्य अकादमी सम्मानित लेखक लक्ष्मण दुबे ,नामदेव ताराचंदानी , बंसी खूबचंदानी समारोह में सम्मिलित हुए और लेखक के प्रयास की सराहना की .साधना पर फिल्माये गीत श्री भूपेंद्र कुमार अहसान भाई ,अंजू मोटवानी और टी मनवानी आनंद ने पेश किये .
इस अवसर पर सुहिणी साधना पुस्तक को पिछले पांच सालों से अनुसन्धान करते हुए लिख रहे लेखक अशोक मनवानी ने बताया कि साधना फिल्म इंडस्ट्री की प्रथम फैशन आइकॉन ,फर्स्ट यंग एंग्री वीमन फर्स्ट पापुलर आयटम सांग परफ़ॉर्मर एक्ट्रेस, पापुलर डबल रोल एक्ट करने वाली एक्ट्रेस है .इसके अलावा साधना ने रहस्यमय और प्रेम फिल्मों को नई परिभाषा भी प्रदान की . वे राजेश खन्ना के सुपर स्टार बनने के पहले सुपर अदाकारा बन चुकी थीं .उनकी अधिकांश फिल्मे सिल्वर जुबली मानती थी . ऐसी विलक्षण अभिनेत्री पर अब तक कोई किताब प्रकाशित नहीं हुई थी .इस कमी को दूर करने के लिए सुहिणी साधना किताब लिखी है. . साधना को पद्मश्री ,पद्मभूषण के लिए सिन्धी समाज . फिल्म इंडस्ट्री और महाराष्ट्र सरकार को आगे आना चाहिए . भारतीय सिनेमा के सौ साल पूर्ण होने पर यह किताब अन्य प्रकाशनों के साथ चर्चित हो रही है
-अशोक मनवानी

error: Content is protected !!