कभी भी हो सकते हैं लोकसभा चुनाव: पवार

sharad panwarमुंबई। देश में अगले आम चुनाव को लेकर अटकलों का दौर जारी है। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के बाद अब केंद्र सरकार में सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने भी लोकसभा चुनाव के जल्द होने की आशंका जताई है। यह जानकारी महाराष्ट्र राकांपा के अध्यक्ष मधुकर पिचड़ ने दी।

पिचड़ ने बताया कि शरद पवार ने पार्टी की मौजूदा 22 लोकसभा सीटों के राजनीतिक हालात की समीक्षा की। शनिवार को उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को बताया कि राकांपा कांग्रेस के साथ गठबंधन में ही आम चुनाव लड़ेगी। उन्होंने राज्य इकाई को गठबंधन सहयोगियों के बीच प्रभावी समन्वय सुनिश्चित करने की हिदायत दी। उनके मुताबिक सभी की नजरें इस बात पर जमी हैं कि 30 अप्रैल को वित्त विधेयक पारित होता है या नहीं।

पवार ने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा है। राज्य इकाई के साथ पवार की दो दिवसीय चर्चा की जानकारी देते हुए पिचड़ ने कहा कि जिताऊ प्रत्याशियों को तरजीह दी जाएगी। हालांकि, अब तक कोई फैसला नहंी लिया गया है। पवार ने सभी 22 लोकसभा सीटों के जिला अध्यक्षों, विधायकों, सांसदों, प्रत्याशियों और प्रतिनिधियों से क्षेत्रवार चर्चा की।

उन्होंने हर क्षेत्र की राजनीतिक स्थिति की समीक्षा की और संगठन में जमीनी स्तर पर मौजूद समस्याओं को सुना। पिचड़ ने बताया कि पवार गठबंधन पर चर्चा के लिए संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात कर चुके हैं।

error: Content is protected !!