अलीगढ़। एक और मासूम दरिंदगी का शिकार हो गई। रेप की शिकार बच्ची को गंभीर हालत में इलाज के लिए अलीगढ़ भेजा गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल दहला देने वाली यह घटना जिला मुख्यालय से तकरीबन 25 किमी दूर इगलास तहसील के छैछऊ गांव में हुई।
रविवार दोपहर करीब एक बजे करीब तीन साल की यह बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान एक पड़ोसी युवक उसे फुसलाकर सुनसान जगह पर ले गया और अपनी हवस मिटाई। कुछ देर बाद खून से लथपथ बच्ची किसी तरह अपने घर पहुंची तो कोहराम मच गया। उसकी आपबीती सुनकर पूरा गांव गुस्से से पागल हो उठा।
इस दरिंदगी का आरोपी युवक को पकड़ लिया गया लेकिन तब तक पुलिस भी पहुंच चुकी थी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है, इसलिए उसका भी चिकित्सकीय परीक्षण कराया जाएगा।