चंडीगढ़। गांव मलोया निवासी करीब 17 वर्षीय नाबालिग लड़की से शनिवार शाम को सकेतड़ी के जंगल में तीन युवक गैंगरेप कर फरार हो गए। पुलिस को वारदात का उस समय पता चला, जब नाबालिग आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद सुखना झील के समीप पहुंची। उसके शोर मचाने पर राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों को पीड़िता ने वारदात के बारे में बताया।
आरोपियों की पहचान करीब 19 वर्षीय सेक्टर-20 निवासी प्रशांत, सेक्टर-41 निवासी मोहित और जीरकपुर निवासी मोंटी पटवाल नामक युवक के रूप में हुई है। इसकेबाद मामले की जांच में जुटी थाना-39 पुलिस ने उन्हें रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच के मुताबिक आरोपी सेक्टर-26 स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में बीटेक के छात्र हैं। फिलहाल पुलिस उनसे पूछताछ करने में जुटी है, जिसके बाद सोमवार को उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा।
आरोपी प्रशांत था युवती का जानकार
पुलिस जांच में मालूम चला है कि आरोपी प्रशांत नाबालिग का जानकार था और पिछले काफी दिन से दोनों की फोन पर बातें हो रही थीं। शनिवार शाम नाबालिग एक सहेली के साथ सेक्टर-41 स्थित कृष्णा मार्केट के समीप सैर कर रही थी, जिस दौरान आरोपी फोन करने के बाद वहां मिलने आ गया। नाबालिग की सहेली के वहां से जाते ही आरोपी प्रशांत उसे ले गया। इस दौरान उसने योजनाबद्ध तरीके अन्य दोनों साथियों मोहित और मोंटी पटवाल को भी वहां बुला लिया। इसके बाद वे नाबालिग से गैंगरेप कर फरार हो गए थे।