घर में ही घिरी मोदी सरकार,वीएचपी ने लगाया धमकाने का आरोप

modiनई दिल्ली। गुजरात में भाजपा सरकार और वीएचपी में खटास दिखने लगी है। एक तरफ गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश में अपनी स्वीकार्यता बढ़ाने में लगे हैं तो दूसरी तरफ उनके अपने ही सूबे में उनका विरोध होने लगा है। वीएचपी ने सरकार पर उसके बंद पड़ चुके कार्यालय में पुलिसकर्मी भेजकर उसे आतंकित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।

वीएचपी ने अपने वकील दीपक शुक्ला के माध्यम से अहमदाबाद के पुलिस आयुक्त को नोटिस भेजकर यह आरोप लगाया है। वीएचपी का मानना है कि सीएम से माया कोडनानी और बाबू बजरंगी के लिए फांसी की मांग नहीं करने का अनुरोध किया गया था इसीलिए संगठन को आतंकित करने के लिए पुलिस वालों को भेजा गया। मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए वीएचपी ने कहा कि 19 अप्रैल को पुलिसकर्मी बिना कोई सूचना दिए कथित सुरक्षा अलर्ट के बहाने विहिप कार्यालय में घुस आए, जबकि इस कार्यालय का 20 साल से यह संगठन इस्तेमाल नहीं कर रहा।

error: Content is protected !!