आजम के मुद्दे पर शिवपाल ने लिखा ओबामा को पत्र

shivpalलखनऊ। अमेरिका में आजम खां के अपमान पर नाराजगी जताते हुए लोक निर्माण विभाग शिवपाल यादव ने अमेरीकन राष्ट्रपति बराक ओबामा को पत्र लिखकर कूटनीतिक पासपोर्टधारी राजनयिकों से सम्मानजनक व्यवहार करने की मांग की।

पत्र में कहा कि इस आपत्तिजनक घटना से अमरीका का नस्लभेदी रवैया जगजाहिर हुआ और राष्ट्रपति ओबामा की छवि धूमिल हुई। उन्होंने अब्राहिम लिंकन और मार्टिन लूथर जैसे महान नेताओं को हवाला देते हुए कहा कि नस्लभेद मुक्ति के खिलाफ लड़ने वाले के देश में ऐसा व्यवहार उचित नहीं। यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा प्रतिकार के रूप में कार्यक्रम का बहिष्कार करने के फैसले का उचित ठहराया।

error: Content is protected !!