नई दिल्ली। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का हालचाल पूछा। लालू शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे।
मोदी ने आज ट्वीट कर बताया कि उन्होंने सुबह लालू जी से फोन पर बात कर कुशलक्षेम पूछा और शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राघोपुर दियारा में गुरुवार की दोपहर अगलगी में जले सैकड़ों घरों के पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे लालू प्रसाद शुक्रवार शाम कच्ची दरगाह पीपा पुल पर कार का शीशा टूटने से जख्मी हो गए। उनके सिर और चेहरे पर गहरी चोट लगी। घायलावस्था में उन्हें पटना के एक नर्सिग होम में भर्ती कराया गया, जहां से दो घंटे उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। बाद में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने घटना के पीछे किसी साजिश से इन्कार नहीं किया है।