शादी कराने के बहाने घर बुलाकर लूटी अस्मत

girl-raped-by-relativeलखनऊ। सआदतगंज निवासी एक व्यक्ति ने अपनी भतीजी की शादी कराने के लिए उसे अपने घर बुलाया और एक रिश्तेदार के साथ मिलकर उसकी अस्मत लूट ली। दो दिन बाद पीड़ित युवती की शादी कराकर उसे पति के साथ दिल्ली भेज दिया गया। अपने साथ हुई ज्यादती को विवाहिता सह नहीं सकी और अपनी सास को आपबीती सुनाई। तब दिल्ली के थाना कायमहेड़ा पुलिस ने पीडि़ता की तहरीर पर रेप की रिपोर्ट दर्ज कर मामले को घटनास्थल के आधार पर सआदतगंज कोतवाली स्थानांतरित कर दिया। सआदतगंज पुलिस ने शनिवार को आरोपी मौसा मुकेश श्रीवास्तव व उसके रिश्तेदार कृष्णकुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया।

यह घटना सआदतगंज के पुराना चबूतरा मुहल्ले की है। यहां के निवासी मुकेश श्रीवास्तव ने बहराइच निवासी अपने साढ़ू की बेटी की शादी कराने के लिए उसे नवंबर 2012 को अपने घर बुलाया था। सआदतगंज कोतवाली प्रभारी समर बहादुर के मुताबिक मुकेश ने 27 फरवरी 2013 को अपने साढ़ू की बेटी की शादी हरदोई निवासी युवक से कराई थी, जो दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करता है। लेकिन, शादी से दो दिन पूर्व यानी 25 फरवरी को मुकेश व उसके रिश्तेदार कृष्णकुमार ने युवती के साथ अपने घर में रेप किया था। युवती शादी के बाद पति के साथ दिल्ली चली गई थी, जहां वह काफी गुमसुम रहती थी। बाद में उसने आपबीती अपनी सास को बताई थी। तब 11 अप्रैल 2013 को 100 नंबर पर घटना की सूचना दी गई थी। इस पर दिल्ली के थाना कायमहेड़ा की पुलिस ने युवती की तहरीर पर रेप की रिपोर्ट दर्ज कर उसका मेडिकल परीक्षण कराया था। 28 अप्रैल को दिल्ली पुलिस ने यह मुकदमा सआदतगंज कोतवाली स्थानांतरित कर दिया था। बताया गया कि मुख्य आरोपी मुकेश श्रीवास्तव परचून की दुकान में काम करता है।

error: Content is protected !!