कर्ज के बोझ तले दबे परिवार ने की खुदकुशी

faimly suicide, financial crisis, sink in river gangaबुलंदशहर। कर्ज के बोझ तले दबे एक परिवार ने आर्थिक तंगी से आजिज आकर खुदकुशी कर ली। घटना में दो बेटियों समेत घर के मुखिया की मौत हो गई लेकिन पत्नी को बचा लिया गया।

जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ के गांधी पार्क थाना क्षेत्र के दूरीनगर मोहल्ला निवासी धर्मेद्र काम की तलाश में परिवार समेत बबराला और नरौरा आया था। कई दिनों तक भटकने के बावजूद उसे काम नहीं मिला। आजिज आकर उसने पत्‍‌नी और दो बेटियों समेत गंगा में छलांग लगा दी।

गोताखोरों ने पत्‍‌नी को तो बचा लिया, लेकिन धर्मेद्र और उसकी दो बेटियों को नहीं बचा सके। गंगा में कूदने से पहले एक बेटा और बेटी को कसम देकर वापस घर भेज दिया था।

error: Content is protected !!