सिखों का राष्ट्रपति भवन के सामने प्रदर्शन

sajjan-acquittal-sikh-agitation-in-front-of-rashtrapati-bhawan-नई दिल्ली। कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को 1984 के सिख विरोधी दंगों के मामले में कोर्ट से बरी किए जाने का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली से लेकर पंजाब तक प्रदर्शन का सिलसिला जारी है।

सिखों ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन के सामने विजय चौक पर प्रदर्शन किया। वे कांग्रेस, सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के खिलाफ नारे लगा रहे थे। उधर, लोकसभा में भाजपा द्वारा हंगामे के कारण सदन की कार्रवाई 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी। मालूम हो कि भाजपा भी सिखों के समर्थन में उतर आई है। प्रदेश भाजपा की आज जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की योजना है।

प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस ने संसद जाने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए हैं और प्रदर्शनकारी किसी भी कीमत पर सुरक्षित क्षेत्र प्रवेश न कर पाएं, इसकी पुख्ता व्यवस्था की गई है।

error: Content is protected !!