सनाउल्लाह अभी भी कोमा में, मिलने जाएंगे पाक हाई कमिश्नर

commissioner-will-visit-to-see-sanaullahजम्मू। पाकिस्तान के हाई कमिश्नर सलमान बशीर सोमवार को जम्मू की कोट भलवाल जेल में हमले में घायल पाकिस्तानी कैदी सनाउल्लाह से मिलने जाएंगे। पाकिस्तान हाई कमिश्नर की ओर से रविवार को यह जानकारी दी गई है। सनाउल्लाह अभी भी डीप कोमा में हैं। हालांकि उसका ब्लड प्रेशर अभी स्थिर है।

गौरतलब है कि शनिवार को सनाउल्लाह की बिगड़ती हालत देखते हुए दिल्ली से पाकिस्तान दूतावास के दो अधिकारी अबरार हाशमी और जरहम अब्बास चंडीगढ़ अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने डॉक्टरों से उसके बारे में विस्तृत जानकारी भी ली थी। फिलहाल उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि भारत में पाकिस्तानी दूतावास के संपर्क अधिकारी मंजूर अली मेनन ने शुक्रवार को इस दौरे की जानकारी दी थी। पीजीआई की प्रवक्ता मंजू वाडवलकर ने बताया कि सनाउल्लाह की हालत स्थिर है किंतु संवेदनशील बनी हुई है। आइसीयू के प्रमुख डॉ. वाइके बतरा और न्यूरोसर्जरी विभाग के डॉ. मथूरिया की देखरेख में डॉक्टरों की टीमें उपचार प्रक्रिया में तैनात हैं।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी कैदी के सिर में गहरा घाव है। खून बहने की वजह से सिर में थक्के बन गए हैं। मालूम हो कि जम्मू की जेल में बंद पूर्व सैनिक विनोद सिंह बिष्ट ने सनाउल्लाह पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

error: Content is protected !!