जम्मू। पाकिस्तानी रेंजरों ने मंगलवार तड़के सांबा सेक्टर की सीमा पर स्थित बल्लड चौकी को निशाना बनाते हुए फायरिंग की। इस दौरान उन्होंने आतंकियों को भारतीय सीमा में धकेलने का प्रयास किया। लेकिन सजग बीएसएफ जवानों ने दुश्मन के इरादों को भांपते हुए जवाबी कार्रवाई की। उन्होंने पाक गोलीबारी का जवाब देते हुए घुसपैठ के प्रयास को भी नाकाम बनाया।