युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने बस को फूंका

youth killed, Tourist bus, loniलोनी। राजधानी की सीमा पर स्थित जवाहर नगर बस स्टैंड के पास बुधवार सुबह एक टूरिस्ट बस ने युवक को कुचल दिया। मौके पर ही उस युवक की मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने बस को आग के हवाले कर दिया और अन्य वाहनों में भी तोड़फोड़ की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत किया व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस दौरान दिल्ली व लोनी पुलिस लगभग आधा घंटे तक सीमा विवाद में उलझी रही।

परमहंस विहार कालोनी लोनी निवासी संजू 23 पुत्र यादराम दिल्ली में मिड डे मील में कार्य करता था। बुधवार सुबह सात बजे वह बाइक पर सवार होकर दिल्ली जा रहा था। जब वह दिल्ली-सहारनपुर मार्ग स्थित जवाहर नगर कालोनी के पास चैक पोस्ट पर पहुंचा तो पीछे से आती एक टूरिस्ट बस ने उसे टक्कर मार दी। बस से टक्कर लगने के बाद वह सड़क पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। संजू की मौत से गुस्साये लोगों ने टूरिस्ट बस को आग के हवाले कर दिया और साथ ही डीटीसी व उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की दो बसों में तोड़फोड़ कर दी। बाद में शव को सड़क पर रख कर लोगों ने जाम लगा दिया जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई।

राहगीरों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दिये जाने पर दिल्ली व लोनी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। परंतु दोनो पुलिस लगभग आधा घंटे तक सीमा विवाद में उलझी रही। अंत में दिल्ली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर कार्यवाही शुरू की।

error: Content is protected !!