केरल बोर्ड ने 12वीं का परिणाम घोषित किया

-kerala-board-class-12th-results-announced-नई दिल्ली। कर्नाटक हायर सकेंडरी परीक्षा 2013 के परिणाम की घोषणा बुधवार को कर दी गई। फरवरी-मार्च में आयोजित इस परीक्षा में इस तकरीबन तीन लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था। पिछले कुछ दिनों से इसका इंतजार किया जा रहा था।

परीक्षा परिणाम राज्य के हायर सकेंडरी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षा परिणाम एसएमएस के माध्यम से भी जाना जा सकता है। इसके लिए अपने मोबइल पर एचएसई [स्पेस] टाइप करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर टाइप करें तथा उसे 537252 पर भेज दें।

error: Content is protected !!