कर्नाटक: कांग्रेस विधायक आज चुनेंगे मुख्यमंत्री

imagesबेंगलूर। कर्नाटक में नए मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए कांग्रेस विधायक दल की शुक्रवार को बैठक होगी। पार्टी ने यहां 224 सदस्यीय विधानसभा में 121 सीटें जीतकर बहुमत हासिल की है। सीएम पद की दौड़ में विपक्ष के नेता सिद्धारमैया एवं केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं।

कर्नाटक के सीएम पर राहुल का क्या है कहना। पढ़ने के लिए क्लिक करें

पढ़ें: कर्नाटक की सियासत से जुड़ी खबरें

विधायक दल की बैठक में नए नेता के चुनाव के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री एके एंटनी, राज्य के प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री, कर्नाटक स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष लुईजिन्हो फलेरो और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह पर्यवेक्षक में रूप में मौजूद रहेंगे। बैठक दोपहर 12 बजे संभावित है।

सिद्धारमैया के बेंगलूर स्थित आवास पर उनके कई वफादार विधायकों ने उनसे मुलाकात की। उन्होंने और खड़गे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री पद पर निर्णय आलाकमान करेगा।

गौरतलब है कि सिद्धारमैया 2006 में जेडीएस छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे। बस, यही एक बात उनके खिलाफ जा रहा है। वहीं, खड़गे राज्य के कद्दावर दलित नेता हैं। वह विपक्ष के नेता के तौर पर काम कर चुके हैं। इसके साथ ही लगातार नौ बार विधानसभा चुनाव जीतने का रिकॉर्ड भी उनके नाम हैं और अभी वह गुलबर्गा से सांसद हैं। खड़गे के समर्थकों ने 75 विधायकों के समर्थन का दावा किया है।

इसके आलावा वीरप्पा मोइली, आरवी देशपांडे, डीके शिवकुमार, श्यामानुर शिवशंकरप्पा, टीबी जयचंद्र भी दावेदारों में शामिल हैं।

error: Content is protected !!