भगवान राम पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में सुनवाई आज

jethmalaniकानपुर। वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी के खिलाफ आपत्तिजनक धार्मिक टिपपणी मामले की सुनवाई यहां की अदालत में होगी। जेठमलानी ने टिप्पणी में भगवान राम को बुरा पति कहा था।

पढ़ें, राम जेठमलानी की पूरी कहानी

आपको बता दें कि भाजपा के सांसद व वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी के खिलाफ सीएमएम एनके पांडेय की अदालत में भगवान राम के खिलाफ टिप्पणी किए जाने का मामला [परिवाद] दाखिल किया गया था। अदालत ने मामला रजिस्टर्ड कर लिया। संदीप शुक्ला ने सीएमएम की अदालत में मामला दाखिल कर मांग की थी कि सांसद को तलब कर दंडित किया जाए।

गौरतलब है कि राम जेठमलानी ने भगवान राम को निशाना बनाते हुए कहा था कि वे बहुत बुरे पति थे और उनके भाई लक्ष्मण तो उनसे भी बुरे थे। इस वक्तव्य से नाराज साधु-संतों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। अयोध्या के रामलला मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने कहा था कि इस तरह की बयानबाजी कोई मूर्ख या पागल कह सकता है। भगवान राम के बारे में इस तरह की बात करने वाला व्यक्ति पागल और मर्यादा रहित है।

error: Content is protected !!