नई दिल्ली। भ्रष्टाचार और महंगाई के शोर में दब गईं अपनी उपलब्धियों को संप्रग सरकार जोरदारी से स्वर देगी। मनमोहन सरकार के पिछले नौ वर्षो के कार्यकाल में किए गए कार्यो को ‘मौन क्रांति’ करार देते हुए सूचना प्रसारण मंत्री ने ‘भारत निर्माण’ के प्रचार-प्रसार का अभियान छेड़ने का एलान किया। 22 मई को संप्रग-2 सरकार की चौथी वर्षगांठ पर एक बड़े आयोजन के साथ पूरे देश में जनता के लिए किए गए कामों और सरकार की उपलब्धियों को गिनाया जाएगा। भारत निर्माण के थीम गीत पर भी सरकार ने खासी मेहनत की है।
जावेद अख्तर लिखित इस गाने के बोल हैं- ‘मीलों हम आ गए, मीलों हमें चलना है। कुछ सपने पा लिए, कुछ अभी पाना है।’ इसे आवाज दी है सुनिधि चौहान और शान ने। हालांकि, इस प्रचार-प्रसार अभियान में सरकार ने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की है कि यह राजग के ‘इंडिया शाइनिंग’ की तरह न हो। आम आदमी खास तौर से युवाओं, मजदूरों, पिछड़ों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए चलाई गई योजनाओं को उनके हक के रूप में दिखाया गया है।
सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी, सचिव उदय वर्मा और प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज पचौरी ने नौ वर्षो के दौरान ‘भारत की कहानी’ सीडी जारी की। इसमें सरकार की प्रमुख योजनाओं पर आधारित विज्ञापनों की श्रृंखला है। युवाओं से लेकर निचले तबके को लुभाने की इन योजनाओं में हर पात्र अपने हक की बात करता दिखाया गया है। इसकी तुलना राजग के ‘इंडिया शाइनिंग’ से करने को तिवारी ने नकार दिया और कहा कि इसमें सारे ठोस काम और जनता को उसका हक देने की बात की गई है।
भ्रष्टाचार, महंगाई और संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने जैसे सवालों को बेअसर करने के लिए सरकार इन योजनाओं को आगे करने की पूरी रूपरेखा बना चुकी है। कर्नाटक की विजय के उत्साह के सहारे इन योजनाओं को जनता के बीच पहुंचा तीसरी बार सत्ता में आने की अपनी आशा भी जता दी। उन्होंने कहा, ‘हमने कर्नाटक में जनता की सोच की झलक देख ली है। हम अपेक्षा करते हैं कि 2004 और 2009 की तरह 2014 में भी जनता हमें अच्छा काम करने का मौका देगी।’
केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी और पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पीएस बाजवा अब अतिविशिष्ट सुरक्षा का लाभ लेने वालों के क्लब में शामिल हो गए हैं। गृह मंत्रालय ने इन दोनों नेताओं को जेड श्रेणी सुरक्षा मुहैया कराने को अपनी स्वीकृति दे दी है। मनीष तिवारी लुधियाना से कांग्रेस सांसद हैं, जबकि बाजवा को हाल में ही पंजाब का पार्टी प्रमुख बनाया गया है। गृह मंत्रालय के आदेश में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
सीआइएसएफ इन दोनों नेताओं की सुरक्षा में विशेष रूप से प्रशिक्षित 28 कमांडो तैनात करेगा। जेड श्रेणी सुरक्षा के तहत अतिविशिष्ट लोगों को देश भर में एक पायलट और एस्कॉर्ट वाहन मुहैया कराया जाता है। तिवारी को यह सुविधा जहां राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी, वहीं बाजवा को इसका लाभ सिर्फ पंजाब में मिलेगा। हाल में ही रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख मुकेश अंबानी को जेड श्रेणी सुरक्षा देने पर केंद्र की आलोचना हुई थी।