नई दिल्ली। अभी तो मई की शुरुआत ही हुई है, लेकिन गर्मी का कहर दिल्ली- एनसीआर के लोगों को जीने नहीं दे रहा है। अब तक गर्मी फिर भी बर्दाश्त करने लायक थी, पारा 30 के पार नहीं गया था, लेकिन मंगलवार को तापमान 45 डिग्री के पार जाने की आशंका जताई जा रही है। आज गर्मी अपने चरम पर होगी। इसलिए जो लोग बाहर निकल रहे हैं, वे इस कड़ी धूप और चलने वाली लू से सावधान रहें और गर्मी से लड़ने की तैयारी साथ लेकर चलें।
मौसम विभाग के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते पारा सिर चढ़कर बोलेगा। 14 मई को पारा सबसे अधिकतम तापमान 45 को भी पार कर सकता है, जबकि 16 से 20 मई के बीच दिल्ली-एनसीआर में लू चलने की भी आशंका जताई गई है। हालांकि दूसरे हफ्ते गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। इस वजह से वातावरण में हयूमिड के स्तर में भी कमी हो सकती है, लेकिन इस स्थिति के पैदा होने से पहले दिल्ली-एनसीआर के लोगों को वीकेंड पर राहतों की बारिश की सौगात भी मिल सकती है।