तलवार दंपति ने एनसीआर से बाहर जाने की मांगी अनुमति, दर्ज होंगे बयान

arushi talwarगाजियाबाद। आरुषि-हेमराज हत्याकांड के आरोपी डॉ. राजेश तलवार व नूपुर तलवार ने गाजियाबाद की विशेष सीबीआई कोर्ट में अर्जी देकर एनसीआर छोड़ने की अनुमति मांगी है। आरोपियों की अर्जी पर कोर्ट मंगलवार को फैसला देगा। इस बीच,तलवार दंपति सोमवार को अदालत ने उन्हें जमकर फटकार लगाई। आज इस मामले पर फिर सुनवाई होनी है। उम्मीद जताई जा रही है कि आज इस मामले पर उनके बयान दर्ज किए जा सकते हैं।

उधर, बचाव पक्ष के अधिवक्ता मनोज सिसोदिया ने सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एस लाल की अदालत में प्रार्थना पत्र दाखिल किया। इसमें कहा गया है कि आरोपियों की सीबीआइ के पूर्व संयुक्त निदेशक अरुण कुमार समेत 14 लोगों को तलब कर बयान कराने की मांग संबंधी एसएलपी (विशेष अनुमति याचिका) पर सुनवाई चल रही है। अगली सुनवाई के लिए आज की तारीख तय की गई है।

इसी दौरान पता चला है कि सुप्रीम कोर्ट ने तलवार दंपति की एसएलपी खारिज करते हुए हाईकोर्ट जाने को कहा है। तब सिसोदिया ने एक और अर्जी दाखिल की। इसमें कहा गया कि सुप्रीम कोर्ट ने आरोपियों की एसएलपी पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट जाने को कहा है।

error: Content is protected !!