शीला दीक्षित ने खोला राज, पार्टी का टिकट पाने को हुई थी घूस की पेशकश

i-was-offered-money-for-party-ticket-says-sheilaनई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने खुलासा किया है कि उन्हें हाल ही में एक व्यक्ति ने कांग्रेस से टिकट पाने की चाह में पैसे ऑफर किए थे। उन्होंने एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग इस तरह की हरकत करते हैं कि वह भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में बराबर के जिम्मेदार हैं और सजा के हकदार भी हैं।

शीला दीक्षित ने कहा कि एक व्यक्ति पॉलीथिन लेकर उनके पास आया और कहा कि इसमें पैसे हैं जो उनके चुनाव लड़ने के लिए वह देना चाहता है। उक्त व्यक्ति दरअसल इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहता था। मुख्यमंत्री ने बताया कि वह उस व्यक्ति की हरकत से बेहद गुस्से में आ गई थी। गौरतलब है कि तीन बार देश की राजधानी दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के नेतृत्व में चौथी बार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसकी तैयारी भी लगभग सभी पार्टियों ने शुरू कर दी है।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कॉमनवेल्थ घोटाले में अपनी सरकार के ऊपर लगे सभी आरोपों को भी खारिज कर दिया। शीला ने कहा कि उन्होंने खुद कैग के समक्ष अपनी सरकार और खुद उनके ऊपर लगे सभी सवालों का जवाब दिया है। इस घोटाले में उनकी सरकार की कोई भूमिका नहीं है।

error: Content is protected !!