भाजपा के खिलाफ युवा कांग्रेसियों का ‘आइना दिखाओ’ प्रदर्शन

police-use-water-cannons-on-youth-congressनई दिल्ली। कोयला घोटाला और रेल घूसकांड को लेकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का इस्तीफा मांगते हुए प्रदर्शन करने से आहत युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बीजेपी के खिलाफ ‘आइना दिखाओ’ प्रदर्शन किया।

सोहराबुद्दीन फर्जी एनकाउंटर मामले में राजस्थान के पूर्व गृह मंत्री और वर्तमान में विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया को सीबीआइ द्वारा आरोपी बनाए जाने पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज 11, अशोका रोड स्थित बीजेपी मुख्यालय के बाहर आइने के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हलकी झड़प भी हुई। पुलिस ने लोगों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार की। खबर लिखे जाने तक प्रदर्शन जारी था।

गौरतलब है कि राजस्थान और गुजरात के व्यापारियों से रंगदारी वसूलने के साथ ही अपहरण करने को लेकर सोहराबुद्दीन काफी चर्चित था। दोनों ही राज्यों के व्यापारी सोहराबुद्दीन के आतंक से परेशान थे। राजस्थान के मार्बल व्यापारियों में इतना भयंकर आतंक था कि उसे प्रतिमाह नकद रकम भेजी जाती थी, लेकिन जब सोहराबुद्दीन ने पैसों की मांग अधिक कर दी तो दोनों ही प्रदेशों के व्यापारियों ने सरकारों से सम्पर्क किया।

पुलिस ने वर्ष 2005 में गुजरात पुलिस ने मुठभेड़ में सोहराबुद्दीन को मार गिराने का दावा किया था। इस मुठभेड़ को सोहराबुद्दीन के परिवार जनों ने फर्जी मुठभेड़ बताया। इसके बाद सोहराबुद्दीन का साथी तुलसी प्रजापति भी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। वर्ष 2005 में राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार में कटारिया गृहमंत्री थे, वहीं गुजरात में अमित शाह गृहमंत्री थे। राजस्थान में सरकार बदलने के बाद मामला सीबीआई को सौंपा गया, सीबीआई ने लम्बी जांच और पूछताछ के बाद कटारिया सहित प्रदेश के चार लोगों को आरोपी बनाया।

error: Content is protected !!