नई दिल्ली। मानहानि के मामले में बुधवार को अदालत ने दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित और भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता का पक्ष सुना। इस मामले में कोर्ट ने अपना फैसला एक जुलाई तक सुरक्षित रखा है।
गौरतलब है कि शीला दीक्षित ने भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता के खिलाफ मानहानि का मामला दायर कर आरोप लगाया था कि भाजपा नेता ने 15 अप्रैल, 2012 के नगर निगम चुनाव से पहले उनके खिलाफ ‘अभद्र’ भाषा का इस्तेमाल किया था।